कैराना में बारिश में गिरे दो मकान, हताहत नही

Chamoli News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना में भारी बारिश (Rain) के चलते अलग-अलग जगहों पर दो मकान भरभराकर धराशायी हो गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ। क्षेत्र में कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बुधवार सुबह हुई बारिश से कस्बे के मोहल्ला बेदोवाला कुंआ निवासी गुलफाम की छत भरभराकर गिर गई। Kairana News

वही, कस्बे के ही मोहल्ला गुम्बद में भी संजय नामक व्यक्ति के मकान की कच्ची छत ने भी बारिश का पानी सोख लिया। छत में लगी लकड़ियां मिट्टी के वजन को झेल न सकी तथा छत धराशायी हो गई। दोनों मकानों की छतों के मलबे के नीचे दबकर हजारों रुपये का घरेलू सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नही हुआ। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में शांत नही हो रही यमुना की उफनती लहरें, दहशत बरकरार