कांग्रेस ने हमेशा सत्ता में आने के बाद खाई रस मलाई: अनुराग ठाकुर

Karnal News
Gharaunda News: कांग्रेस ने हमेशा सत्ता में आने के बाद खाई रस मलाई: अनुराग ठाकुर

कहा: हुडडा सरकार में किसानों की जमीनों को औने-पौने दामों में खरीद उन्हें लूटा गया

  • हरियाणा को कांग्रेस के दिवालियेपन से बचाना है तो बनानी होगी भाजपा सरकार | Karnal News

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि हुडडा सरकार ने कांग्रेस के राज में किसानों की जमीन औने-पौने भावों में लेकर उन्हें लूटा है। वे गिदद की तरह किसानों की जमीनों पर पैनी निगाहें रखते थे और औने-पौने दामों पर जमीनें लेने के साथ-साथ इन्होंने हजारों करोड़ रुपये का घोटाले भी किये। बड़े-बड़े व्यापारियों को जमीनें दे दी और किसानों को कुछ भी नहीं दिया गया। उन पर 1500 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप है और ईडी जांच कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब जब सत्ता में आई तो इन्होंने रस मलाई खाई है। बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर घरौंडा विधानसभा के गांव ऊंचा समाना में आयोजित एक विशाल जनसभा को बतौर मुख्यातिथिस सम्बोधित कर रहे थे। Karnal News

इस अवसर पर हरविन्द्र कल्याण एवं कार्यकत्र्ताओं ने अनुराग ठाकुर को गदा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवीण गोस्वामी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर जी ने कहा कि हरियाणा में अगर आप पिछले 25 साल का खाका उठा कर देखेंगे तो जो केंद्र में सरकार होती है तो उसी की हरियाणा में सरकार होती है। जिस प्रकार जनता ने केन्द्र में सरकार बनाई उसी प्रकार हरियाणा में अभी हैट्रिक लगाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि हैट्रिक वहां तो है ही तीसरी बार हरविंदर कल्याण को विधायक बनाकर बड़े काम और बड़े जिम्मेवारी निभाने का काम करें। Karnal News

उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकारी थी तो हिंदुस्तान में 10-10 जगह पर बम धमाके होते थे। 26/11 का हमला होता था और कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं करती थी। जब से 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई है आतंकवादियों को ठिकाने लगाने का काम किया गया है। जब भी आतंकवादियों ने फन उठाने का काम किया तो आतंकवादियों को घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक द्वारा हमारे देश के सैनिकों ने ठिकाने लगाया है। 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार रही प्रदेश में भी और देश में भी हमारे देश के सैनिक बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार और विमान मांगते रहे लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया। कांग्रेस के सरकार सोई रही। इतना ही नहीं 26/11 के हमले के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में हरियाणा की ही कंपनी ने अढ़ाई लाख से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट बनाकर हमारे सैनिकों को देने का काम किया है। Karnal News

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में फर्जी फार्म भरवाये और जैसे ही चुनाव से पोलिंग हटी अगले दिन कूड़ेदान फार्म से भरे पड़े थे। कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से वायदा किया था कि वे उन्हें 1500 रुपये, 300 यूनिट बिजली एवं पानी फ्री देंगे, फसलें मुंह मांगे दाम पर खरीदेंगे और ऐसी ही कांग्रेस की दस गारटियां थी, लेकिन कांग्रेस ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की। हिमाचल की जनता इतनी ठगी गई कि जो पेंशन के सहारे अपना घर चलाते थे, उनको दस-दस तारीख तक पेंशन नहीं मिली और इस महीनें तो पेंशन वालों को यह कहकर मना कर दिया गया कि त्यौहर का सीजन है इसलिए पेंशन नहीं मिलेगी। वास्तव में हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस दिवालियेपन की तरफ लेकर जा रही है। ऐसे ही हरियाणा को दिवालियेपन से बचाना है तो हरियाणा में कमल खिलाकर नॉन स्टॉप हरियाणा को आगे बढ़ाना होगा।

हरियाणा में तो बापू बेटे को सैट करने में लगा है और हरियाणा को अपसैट करने में लगा है। वो बेटा सैट होगा या नहीं होगा लेकिन बहन नाराज जरुर हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 2100 रुपये की राशि एवं 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे। अग्निपथ योजना में जो अग्निवीर बनेगा उसको सौ प्रतिशत सरकारी नौकरी भी मिलेगी और पेंशन देने का प्रावधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया का लेटस्ट लडाकू विमान हमने खरीदा और हिन्दुस्तान में सबसे पहले अम्बाला में लाने का काम किया है। यही नहीं 26 जनवरी को जब परेड़ होती है तो भारत की बेटियां आज हर टुकड़ी का नेतृत्व करती हैं। Karnal News

लेकिन आज से दस साल पहले हरियाणा में क्या हालत थी 810 लड़कियां थी एक हजार लडक़ों के मुकाबलें में। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरु किया तो पूरे देश की माताओ-बहनों ने अपनी बेटियों को बचाया भी, पढ़ाया भी और आगे बढ़ाया भी और आज 950 बेटियां एक हजार लडक़ों के मुकाबले में हैं। आज हमारे देश की बेटियां सेना से लेकर खेल प्रतियोगिताओं तक एवं शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। आज भारतीय सेना से लेकर हवाई जहाज उड़ाने वाली बेटियां भी हमारे हरियाणा से भारत का नाम रोशन कर रही हैं। यह सब नरेन्द्र मोदी जी की सोच और भाजपा की नीतियों के कारण संभव हो पाया है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– जयशंकर-ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया, यूक्रेन, भारतीय उपमहाद्वीप की स्थिति पर की चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here