नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस नेता कैलाश सिंगला ने कहा कि भाजपा का असली मुद्दों से हटाने का प्रयास है लेकिन देश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है। प्रेस को जारी बयान में कैलाश सिंगला ने कहा कि भाजपा ने रणदीपसिंह सुरजेवाला के बयान को तोड मरोड करके जनता का असली मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास किया है जिसमें भाजपा कामयाब नहीं होगी। Narwana News
उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा के खिलाफ भारी रोष है। प्रदेश के हर क्षेत्र में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विरोध हो रहा है। प्रत्याशियों को गांव तक में घुसने नहीं दिया जा रहा। जनता प्रत्याशियों से विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांग रही है जिसका उनके पास कोई जबाव नहीं। भाजपा नारा तो 400 पार का दे रही है लेकिन सीटें 150 भी नहीं मिलेगी। हरियाणा में भाजपा के चार से पांच प्रत्याशियों की बदलने की चर्चा है। उन्होंने दावा किया कांग्रेस हरियाणा में सात आठ सीटें जीतेगी। Narwana News
यह भी पढ़ें:– मारपीट में सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट















