वार्डवासियों ने नगर पालिका अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। पीलीबंगा के वार्ड 33 में ढोलियों के मोहल्ले में अधर में लटके आरसीसी रोड के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने की मांग को लेकर वार्ड के युवाओं ने मंगलवार को पीलीबंगा नगर पालिका अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले वार्डवासियों की श्री सैन मंदिर धर्मशाला में बैठक हुई। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड 33 में काफी समय से आरसीसी रोड का निर्माण रूका हुआ है। इस वजह से मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। Hanumangarh News
विशेषकर आपातकालीन वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले काफी समय से सड़क का निर्माण कार्य रूका हुआ है। वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की कि शीघ्र आरसीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करवा नागरिकों को राहत पहुंचाई जाए। इस मौके पर सुदेश सैन, वीरचन्द सिंह, जैलदार ढोली, कमल सिंगीकाट, मनिन्द्र कंबोज, अरुण कुमार, विशाल नायक, रायसाहब, कृष्ण, रोहित कुमार, लक्की सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद रहे। Hanumangarh News
Fraud Alert: बैंक ब्याज से अधिक ब्याज देने का झांसा देकर हड़पे 10.50 लाख रुपए