10 अक्तूबर की पैनल मीटिंग लिखित रूप में लेने के बाद खत्म किया धरना
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: सरकारी आईटीआई ठेका कर्मचारी यूनियन पंजाब के बैनर तले रविवार को सूबा कमेटी सदस्यों के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अध्यक्ष, कच्चों को पक्का करने के लिए बनाई सब कमेटी के सदस्य और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की कोठी के नजदीक रोष धरना दिया गया। धरने में बड़ी संख्या में कच्चे इंस्ट्रक्टर शामिल हुए, जिनमें महिला कर्मचारियों की संख्या अधिक थी। Sunam News
विभिन्न सूबा कमेटी सदस्य जिनमें सेवा सिंह, नवनीत सिंह, जसविन्द्र सिंह, कुलजीत कौर, सतीश कुमार व भुपिंदर सिंह ने बताया कि हम पिछले 15-16 सालों से पंजाब की सरकारी आईटीआई में ग्रुप-बी क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के तौर पर बिना किसी सरकारी सुविधा के सिर्फ 15000 रुपये प्रति माह पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अब सरकार मसला हल नहीं करती तो यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जाएगा। संगठन ने प्रशासन के सामने मांग रखी कि यदि अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ पैनल मीटिंग नहीं होती तो यह धरना मंत्री की कोठी के सामने स्थायी धरने में बदल दिया जाएगा।
वहीं पुलिस व सिविल प्रशासन की लगातार कोशिशों से 10-10-25 को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा की मौजूदगी में पैनल मीटिंग लिखित रूप में दी गई। इसके उपरांत संगठन ने धरना समाप्त करने का ऐलान किया और कहा कि अगर सरकार मीटिंग में मसला हल नहीं करती तो अगला धरना जल्द घोषित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अन्य मंत्रियों की कोठी और मुख्यमंत्री की कोठी का भी घेराव किया जाएगा। यहां तक कि जरुरत पड़ी तो दिल्ली जाकर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के घर के सामने भी मोर्चा लगाया जाएगा। अंत में संगठन ने पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद किया। प्रशासनिक अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह ने मांग पत्र प्राप्त किया और आश्वासन दिया कि आपकी मांगें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के ध्यान में लाई जाएंगी। Sunam News
ठेका कर्मचारियों की मुख्य मांग
पंजाब सरकार सरकारी आई.टी.आई. में काम कर रहे सभी क्राफ्ट इंस्ट्रक्टरों को विभाग अधीन लेकर बेसिक वेतन 35400 रुपये के साथ 3 प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट और 58 वर्ष की आयु तक सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: तेज बारिश व आंधी से बिछी धान की फसलें, पेड़ टूटकर सड़कों पर बिखरे