खुला बंदी शिविर से भागा सजायाफ्ता कैदी

गोलूवाला निवादान में गोशाला में चल रहे खुला बंदी शिविर में काट रहा था सजा

हनुमानगढ़। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा कैदी गोलूवाला में गोशाला में चल रहे खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। फरार हुए कैदी के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस फरार हुए कैदी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार गोलूवाला निवादान स्थित अनाथ एवं अपाहिज गोशाला में संचालित खुला बंदी शिविर प्रभारी ममता (28) पुत्री शिवलाल निवासी संघर पीएस सदर सूरतगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सांवरा पुत्र शंकर माली निवासी माण्डल, भीलवाड़ा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। Hanumangarh News

दंडित कैदी सांवरा को हनुमानगढ़ जिला कारागृह से स्थानांतरण होने पर गोलूवाला निवादान स्थित अनाथ एवं अपाहिज गोशाला में संचालित खुला बंदी शिविर में 21 मई को सजा भुगतने के लिए भिजवाया गया था। कैदी सांवरा शनिवार को सायंकाल हाजरी में उपस्थित नहीं हुआ। कैदी को उसके आवंटित आवास एवं बंदी खुला शिविर के क्षेत्र में तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। कैदी सांवरा दिन में किसी समय खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए दंडित कैदी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल हरिराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News