Copper prices: तांबे की कीमतें 11,700 डॉलर प्रति मीट्रिक टन तक पहुंच सकती हैं

Copper price Today
Copper price Today

Copper Market Update: नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर तांबे (कॉपर) की माँग लगातार बढ़ रही है और आपूर्ति सीमित होने के कारण इसकी कीमतों में तेज़ उछाल दर्ज किया जा रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि निकट भविष्य में कॉपर का भाव 11,700 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन तक पहुँच सकता है। इंडोनेशिया की फ्रीपोर्ट-मैकमोरन कंपनी की ग्रासबर्ग खदान में मिट्टी धंसने की घटना के बाद उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमतों में लगभग पाँच प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। Copper price Today

घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सितंबर वायदा कारोबार में कॉपर का दाम 950 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुँच गया। वहीं, लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर कॉपर फ्यूचर्स 10,300 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन के करीब दर्ज किए गए।

विश्लेषकों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता, पावर ग्रिड के आधुनिकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित डाटा सेंटरों के विस्तार ने तांबे की माँग को नए शिखर तक पहुँचा दिया है। यही कारण है कि वर्ष 2025 में अब तक इसकी कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।

उधर, चीन में भी प्रोसेस्ड कॉपर उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर की शुरुआत में उत्पादन पाँच प्रतिशत घटने से वैश्विक आपूर्ति पर लगभग पाँच लाख टन का असर पड़ा। रिपोर्टों के मुताबिक, वर्तमान समय में कॉपर का स्टॉक पाँच वर्ष के औसत से नीचे आ चुका है। वर्ष 2024 की तुलना में 2025 के शुरुआती सात महीनों में अधिशेष भंडार में बड़ी कमी दर्ज हुई है। वित्तीय विशेषज्ञ मानते हैं कि ऊँची कीमतों का लाभ सीधे तौर पर कॉपर खनन कंपनियों को मिलेगा और निकट भविष्य में उनका लाभांश बढ़ने की पूरी संभावना है। Copper price Today