कोरोना के केसों में फिर से बढ़ोत्तरी, एक दिन में 25 फीसदी ज्यादा आए नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 207.13 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह बुधवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब सात करोड़ 13 लाख 71 हजार 204 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 47 नये मरीज सामने आयें हैं।

Corona Vaccination

इनके साथ ही, देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 28 हजार 261 हो गयी है।यह संक्रमित मामलों का 0.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 19 हजार 539 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 35 लाख 35 हजार 610 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.52 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 25 हजार 81 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 88 लाख 77 हजार 90 कोविड परीक्षण किए हैं।

कोरोना अपडेट राज्य:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1022 सक्रिय मामले बढ़ने इसकी संख्या 8506 हो गयी है। इस दौरान 1466 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों 1938545 पहुंच गयी है और इस महामारी से सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26343 हो गया है।

पंजाब: कोरोना सक्रिय मामले 395 बढ़ने से इसकी कुल संख्या 12824 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17839 हो गया है।

राजस्थान : कोरोना 329 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4142 हो गयी है जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1284662 तक पहुंच गयी है। इस अवधि में किसी मरीज की मृत्यु नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 9590 पर बरकरार है।

उत्तर प्रदेश: 193 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5633 हो गयी हैं। इस दौरान 747 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2080417 तक पहुंच गयी है और दो लोगों की इस महामारी से मौत होने पर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23578 हो गया है।

जम्मू-कश्मीर : कोरोना सक्रिय मामले 101 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 5146 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 460905 हो गयी है। प्रदेश में इस महामारी से अभी तक 4776 लोग जान गंवा चुके हैं।

गोवा: इसी अवधि में कोरोना के 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 1057 हो गयी। इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 248424 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा 3855 पर स्थिर रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।