लवली इन्सां ने रुपयो से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

MSG
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

सरसा। पंजाब के ब्लॉक अमलो जिला फतेहगढ़ साहिब निवासी लवली इन्सां ने रुपयो से भरा पर्स उसके असली मालिक कौशल्या देवी को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। सच कहूँ से बातचीत करते हुए लवली इन्सां ने बताया कि वह सरसा दरबार में सेवा करने के लिए आए थे। जब वह सच ढाबा पर खाना खाने के लिए गए, तो उन्होंने देखा कि टेबल पर एक पर्स लावारिस हालात में है। उन्होंने तुरंत पर्स को उठाया और पर्स के अंदर आईडी से उसके असली वारिस कौशल्या देवी से सम्पर्क किया।

उन्होंने बताया कि उनका पर्स सच ढाबा पर है। तत्पश्चात कौशल्या देवी सच ढाबे पर पहुंची और लवली इन्सां ने पर्स को लौटा दिया। वहीं लवली इन्सां ने कहा कि ये सब हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि हमेशा नेक, मेहनत की कमाई करके खाओ और जितना हो सके इन्सानियत का भला करो। इस पर कौशल्या देवी ने कहा कि धन्य हैं आपके पूज्य गुरु जी, जो आपको ऐसी नेक शिक्षाएं दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।