कोरोना ने 3 साल कम कर दी अमेरिकी लोगों की उम्र

Corona in America

लॉस एंजिलिस (एजेंसी)। कोराना महामारी और दवाओं के अत्यधिक सेवन से होने वाली मौतों ने अमेरिकी जीवन प्रत्याशा को 1996 के बाद से सबसे निचले स्तर पर धकेल दिया है। अमेरिकन सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

क्या है मामला

सीडीसी के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 के दौरान कुल 34लाख 64 हजार 231 मौतें हुईं, जो 2020 में दर्ज की गयी कुल मौतों से 80 हजार 502 अधिक है। सीडीसी के अनुसार अमेरिकी जनसंख्या के लिए जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 2020 में 77 वर्ष से घटकर 2021 में 76.4 वर्ष हो गई, जो लगातार दूसरे वर्ष गिरावट है। अमेरिका में पिछले साल हृदय रोग मृत्यु का प्रमुख कारण रहा, इसके बाद कैंसर और कोविड-19 का स्थान रहा। सीडीसी के अनुसार, 2021 में, लगभग 107,000 अमेरिकियों की ड्रग ओवरडोज से मृत्यु हो गई, 2020 में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश में पिछले दो दशकों में ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों में पांच गुना वृद्धि हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं की कमी की चेतावनी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पेनिसिलिन और एमोक्सिसिलिन सहित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ समूह के दवा आपूर्ति और अभिगमन के प्रमुख लिसा हेडमैन ने दी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जिन देशों के डेटा एकत्रित किए गए हैं, उनके अनुसार यूरोपीय संघ के देशों, कनाडा और अमेरिका सहित 35 देशों में लगभग 80 प्रतिशत पेनिसिलिन से संबंधित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी हैं जबकि गरीब और छोटे देशों की स्थिति और ज्यादा खराब है क्योंकि उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं का आयात करना पड़ता है।

कोविड-19 के कारण बढ़ती मांग

हेडमैन ने फाइनेंशियल टाइम्स को कहा,‘यह कमी इसलिए हुई है क्योंकि देशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहले वर्ष में बिना मास्क के श्वसन संक्रमण हमें इतनी बुरी तरह प्रभावित करेगा। समाचारपत्र ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि इन दवाओं की कमी का एक अन्य कारण कोविड-19 महामारी है जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ और एंटीबायोटिक दवाओं की मांग में कमी हुई, जिसके परिणामस्वरूप उनका उत्पादन भी कम हो गया। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के फार्मासिस्टों ने भी सर्दियों की लहर में फ्लू और कोविड-19 के कारण बढ़ती मांग के बीच दर्द निवारक दवाओं की कमी की जानकारी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here