कोरोना से दशहत। पांच दिन से लगातार प्रदेश में हर रोज 200 से ज्यादा नए कोरोना पॉजीटिव केस आ रहे सामने (Corona in Rajsthan)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पांच दिन से लगातार प्रदेश में हर रोज 200 से ज्यादा नए कोरोना पॉजीटिव सामने आ रहे हैं। सोमवार दोपहर तक 173 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए। कुछ दिनों पूर्व तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज उदयपुर में सामने आ रहे थे। उसके बाद कोटा में एक साथ काफी मरीज सामने आए। दो दिन से जयपुर में कोरोना का कहर मचा हुआ था वहीं आज डूंगरपुर को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।
- प्रदेश में दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने के बाद मौत का आंकड़ा एकदम बढ़ा है।
- अब तक 588 प्रवासियों में कोरोना पॉजीटिव आ चुका है।
- भीलवाड़ा में मरीजों के संख्या कम हो गई थी।
- लेकिन एक दम से वहां भी काफी संख्या में नए पॉजीटिव सामने आए हैं।
- भीलवाड़ा में एक साथ 22 कोरोना के नए मरीज आने से हडकंप मच गया है।
- इसी के साथ भीलवाड़ा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 77 हो गई है।
- पूर्व में कोरोना से भीलवाड़ा में दो मौत भी हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















