अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग ले चुके कोरोना का पहला डोज

Corona Vaccine in India

वाशिंगटन। अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस निरोधक वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। राेग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) निदेशक राबर्ट रेडफील्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 10 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। रेडफील्ड ने देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि जब तक को वैक्सीन उपलब्ध न हो जाये तब तक मास्क पहनने तथा अन्य ऐहतियात बरतने में कोताही न करें। दवा निर्माता कंपनियों फाइजर-बायोएनटैक और माडर्ना ने अमेरिका में सप्ताहंत तक दो टीकों के लिए एक करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।