कोरोना: पूर्ण बंदी के बाद उद्योगों को मिलेगा पूरा सहयोग : गडकरी

Nitin Gadkari

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना महामारी-पूर्ण बंदी के बाद उद्योगों को पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए पूरी तैयारी के साथ जुट जाना चाहिए। गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छोटे उद्योगपतियों और संबंधित संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उद्योगों को बेहतर अवसरों का पूरा लाभ उठाने की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगों को मदद देने के लिए वित्तीय और प्रशासनिक क्षेत्र में कई कदम उठाए हैं। इनका उद्देश्य छोटे उद्योगों को पूरा सहयोग देना है।

उन्होंने कहा कि पूर्ण बंदी के बाद जब उद्योग खुलेंगे तो सरकार हर कदम पर उनके साथ होगी और उनकी सभी समस्याओं का पूरा समाधान करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्योगों के रिण का पुनर्गठन करने की मंजूरी दी है। बाजार में तरलता बढ़ाने के प्रयास किए गये हैं और ब्याज दरों में कटौती की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे उद्योगों की परेशानियों, समस्याओं और दिक्कतों की जानकारी है तथा इनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। गडकरी ने उद्योगों से सरकार के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा संकट को एक अवसर की तरह देखना चाहिए, विश्व स्तर पर बहुत सारे उद्योग चीन से हटने का विचार कर रहे हैं और उनके लिए भारत एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।