कोरोना से जंग: दुनिया भर में 70 वैक्सीन बनाने का काम जारी : WHO

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के हर दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। विश्व के सभी देशों ने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगे हुए है। इसके लिए कई प्रयोग और शोध किए जा रहे हैं। डब्यूएचओ ने बताया कि इस महामारी के इलाज के लिए दुनिया भर में 70 वैक्सीनों को बनाने का काम चल रहा है जिसमें तीन मनुष्यों पर टेस्टिंग की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस प्रक्रिया में सबसे आगे हैं हॉन्ग कॉन्ग की कैनसिगो बायोलॉजिक्स जो कोरोना वायरस के इलाज की खोज में लगे हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजिंग इंस्टीटय्यूट आॅफ बायोटेक्नोलॉजी है। इस लिस्ट में अमेरिका की इनोविओ फार्मास्यूटिकल भी शामिल है जिसमें अभी ह्मूमन ट्रायल चल रहा है।

ड्रग इंडस्ट्री जल्द से जल्द दवाई बनाने में जुटी | Corona Vaccine

कोरोना वायरस के टीके को विकसित करने में ए सभी कंपनियां जोर-शोर से जुटी हुई है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केवल रोकथाम ही काफी नहीं है। ड्रग इंडस्ट्री जल्द से जल्द दवाई बनाने का काम कर रही है ताकि 1 साल के अंदर कोरोना वायरस की दवाई बाजार में उतारी जा सके। बड़े और छोटे ड्रगमेकर कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीन विकसित करने की कोशिश में लग गए हैं क्योंकि कोरोना वायरस को रोकने के लिए यही सबसे प्रभावी तरीका होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।