कोरोना से जंग : कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट करने निकले ‘इंसानियत के मसीहा’

Salute To Corona Warriors

देश पर जब-जब आपदा आई, डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक आह्वान पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के करोड़ों जवान पलभर में मद्द को निकल पड़े। कोरोना महाबिमारी के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों देखा जा रहा है। जहां ये जवान कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। बता दें कि गत दिनों पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने ‘रूहानी’ पत्र के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने व उन्हें कोरोना रोकथाम कीट भेंट करने के पावन वचन साध-संगत को फरमाए थे। जिस पर अमल करते हुए ये करोड़ों सेवादार डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सेल्यूट कर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें फ्रूट, जूस, नींबू पानी भी वितरित करने का अभियान जारी है।

डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फॉर्स ने कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट कर भेंट किए फ्रूट

रुड़की (सच कहूँ न्यूज)। देश में जब भी आपदा आई, डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक आह्वान पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मदद के लिए निकल पड़े। कोरोना महामारी के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। ब्लॉक मोहनपुरा के सेवादारों ने कोरोना वारियर्स को फल व निम्बू पानी देकर कर सम्मान बढ़ाया। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए सेवादार महामारी में लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर्स, नर्सेज, एम्बुलेंस चालक, पुलिस आदि का सम्मान बढ़ाते हुए उन्हें नीम्बू पानी व फ्रूट्स प्रदान कर रहे हैं।

मोहनपुरा ब्लॉक के दर्जनों सेवादारों ने यहां सराहनीय सेवा के लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, एम्बुलेंस तथा पुलिस सहित करीब दो सौ कोरोंना वॉरियर्स का सैल्यूट करते हुए उन्हें फल बाँटे। सेवादारों के इस कार्य को हौंसला बढ़ाने वाला बताते हुए सभी ने न केवल प्रशंसा की बल्कि डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु जी का भी धन्यवाद किया। इस दौरान राजेश इन्सां, बहन अनुराधा इन्सां, सुविन्द्र नाथ इन्सां, रामगोपाल इन्सां, अरविन्द इन्सां फौजी, आदेश मित्तल इन्सां, रामपाल इन्सां व के पी सिंह इन्सां, साथ ही राजबीर इन्सां, मनोज इन्सां व ऋतु इन्सांं, आदि का भी सराहनीय योगदान रहा।

 

फूड बैंक से 18 जरूरतमंदों को बांटा राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक सरसा की साध-संगत ने गत दिवस शाह सतनाम जी मार्ग स्थित फूड बैंक कार्यालय पर विशेष नामचर्चा का आयोजन कर जरूरतमंद 18 परिवारों को कच्चा राशन बांटा गया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, 15 मैम्बर जीत बजाज इन्सां, मा. राम सिंह इन्सां, मंगत मित्तल इन्सां, हैप्पी गिरधर इन्सां, तीर्थ लाल इन्सां, प्रेम गांधी, जोन भंगीदास सूखनूर इन्सां, संजय इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे।

 

रतिया। एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में शहर के संजय गांधी चौक पर मास्क वितरित करते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार।

 

 

आमला व बैतूल की साध-संगत ने भी बांटी किट

बैतूल (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के ब्लॉक आमला व बैतूल की साध-संगत ने भी अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स को कोविड रोकथाम किटें बांटी। जिसमें फ्रूट की टोकरी, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एमएसजी काढा व अन्य जरूरी दवाएं शामिल थी। इस सेवा कार्य में आमला के ब्लॉक भंगीदास बृजेश इन्सां, हरी अतुलकर इन्सां, पापू इन्सां, बैतूल के ब्लॉक भंगीदास बिरबल इन्सां, भारतीय सेना के जवान हरजीत इन्सां ने अपना सहयोग दिया।

संगरूर (पंजाब)

वाह! हिसार की साध-संगत कोरोना मरीजों की करेगी संभाल

हिसार(सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। जिला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट करने के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचे। सेवादारों ने सभी डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ उनकी सेवाओं के लिए सैल्यूट किया। विटामिन सी युक्त फल बांटे, शिकंजी पिलाई व काढ़े के पाउच भी दिए। इस मौके पर सेवादारों ने हर संभव सहायता की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं, अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ ने अस्थाई रूप से बनाए गए कोरोना संक्रमित सेंटर जाट धर्मशाला व यादव धर्मशाला में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता की पेशकश की।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने कहा कि हम इन दोनों सेंटर में उपचाराधीन मरीजों की देखभाल खाने-पीने का सामान देंगे व मालिक से प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। इस अवसर का सामान्य अस्पताल के डॉक्टर सुभाष कटरेजा, नोडल आॅफिसर डॉ. रमेश पूनिया, नोडल आॅफिसर डॉ. पवन टेस्टिंग स्टॉप सैंपलिंग स्टाफ एंबुलेंस चालक अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

श्रीगंगानगर में राशन व कोविड किट वितरित करते सेवादार व पीलीबंगा में एसडीएम की मौजूदगी में राशन वितरित करते डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी।

अम्बाला

पिपली (सच कहूँ/मोहित)। ब्लॉक पिपली उमरी के सेवादारों ने कोरोना योद्धाओं को फल भेंट किए व नींबू पानी पिलाया। सेवादारों ने सदर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों, पिपली चौक, सेक्टर-7 व जिंदल चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों को नींबू पानी पिलाया। इस मौके पर ब्लॉक उमरी के जिम्मेवार प्रवीण इन्सां फूल सिंह इन्सां, राजकुमार, सतीश इन्सां, सतपाल इन्सां, निकेत, रोहित, अमित ने सेवा में अहम योगदान दिया।

लेहरा (पंजाब)
बैतूल (मध्यप्रदेश)।

भूना के कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट कर किया सम्मानित

भूना(सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की भूना इकाई के सेवादार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए शाही पत्र के वचनों पर अमल करते हुए भूना शहर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर उन्हें सैल्यूट किया गया। सेवादारों ने सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। यातायात व्यवस्था को संभाल रहे पुलिस कर्मियों को सैल्यूट करते हुए सम्मानित किया। कोरोना वॉरियर्स ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में वे लगातार कार्य कर रहे। इसके अलावा इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए एमएसजी काढ़ा के पैकेट, भेंट किया गया। इस मौके पर मान सिंह, सज्जन कुमार, दिनेश कुमार, अमरीक, नरेश, नीरज, बलबीर, देवी लाल, रमन, इंद्र आदि ने कोरोना योद्धाओं को सल्यूट करके उन्हें फल वितरित किए।

सेवादारों ने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों को पिलाया नींबू पानी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।