हरियाणा में मूवमेंट पास के लिए ऐसे करें आवेदन

Movement-Pass

लॉकडाउन की स्थिति में फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने और जरूरी काम से कहीं जाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आज्ञा देने के लिए सरल हरियाणा की वेबसाइट पर ऑनलाइन मूवमेंट पास सुविधा दी गई है, जिसके लिए ऐसे करें आवेदन

https://saralharyana.gov.in/ (सरलहरियाणा.जीओवी.इन) पर जाएं

आम जनता के लिए मूवमेंट पास (संबंधित उपायुक्त को आवेदन करें) पर क्लिक करें।

मूवमेंट डिटेल

1. कैटेगरी                              2. सब कैटेगरी

3. पास रिक्वायर्ड फ्रॉम             4. पास रिक्वायर्ड अपटू

5. पर्सपज                               6.  व्हीकल टाइप

मूवमेंट फ्रॉम

1. स्टेट

2. डिस्ट्रिक्ट

3. एड्रेस

मूवमेंट टू

1. स्टेट

2. डिस्ट्रिक्ट

3. एड्रेस

पर्सनल डिटेल

1. नाम

2. एज (आयु)

3. जैंडर

4. मोबाइल नंबर

5. ईमेल

6. आधार नंबर

7. आइडेंटिटी टाइप

8. आइडेंटिटी नंबर

9. प्रोफेशन/डेजिगनेशन

10. एड्रेस

11. डिस्ट्रिक्ट

12. मेडिकल डिटेल

14. क्या आपके पास मोबाइल फोन है और आपने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है?

Yes/No

15. क्या आपने या आपके परिवार के किसी सदस्य ने कोरोना जांच करवाई है?

Yes/No

एडिशनल पर्सन डिटेल

अगर आपके साथ परिवार का कोई और सदस्य भी जाना है तो उसकी भी डिटेल भरें।

1. नाम

2. आयु

3. जैंडर

उपरोक्त कॉलमों को भरने के बाद नीचे एंटर द शोन में कोड भर दें और फार्म को सबमिट कर दें।

1. आवेदन करने के कुछ समय बाद ही आवेदन के अप्रूवल का मैसेज उपभोक्ता के फोन पर आ जाएगा।

2. जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाए तो सभी डॉक्यूमेंट साथ रखें।

3. वेबसाइट से उसका प्रिट निकाल लें।

4. जिसके तहत व्यक्ति को एक दिन का आपातकालीन पास उपलब्ध करवाया जाएगा।

अगर आवेदन करते समय कोई गलती होती है या अधूरी जानकारी दी जाती है तो आपातकालीन पास के लिए किए गए आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।