कोरोना वारियर्स की पहले सेवा फिर सैल्यूट

Corona Warriors First Service then Salute

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वॉरियर्स की पहले सेवा फिर उन्हें सेल्यूट। कोरोना महामारी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का यह सेवा का जज्बा देखते ही बनता है। डेरा सेवादार जिन कोरोना वॉरियर्स के पास सेवा के लिए जाते हैं पहले उनको नींबू पानी व फल आदि वितरण की सेवा करते है इसके बाद उन्हें उनकी सेवाओं के लिए सेल्यूट करते हैं।चिकित्सा, पुलिस व पालिकाकर्मी कोरोना वॉरियर्स व यौद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इन कोरोना वॉरियर्स की सेवा में तत्पर है।

15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास इन्सां ने बताया कि उक्त राजकीय विभागों के कार्मिक अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचा रहे हैं। इन्हीं कोरोना वॉरियर्स के लिए ब्लॉक की ओर से नींबू पानी व फल आदि वितरण की सेवा की जा रही है। पूज्य पिता संत डॉ गुरमीतराम रहीमसिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए मंगलवार को डेरा अनुयायियों ने पालिका के करीब 150 कार्मिकों को नींबू पानी पिलाया। इसके बाद वे पुलिस थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी सहित स्टाफ को कोरोना से बचाव का काढा पिलाया। सेवादारों ने राजकीय चिकित्सालय, अंबेडकर छात्रावास में बने कोविड सेंटर में उपस्थित स्टाफ व लोगों को नींबू पानी पिलाने की सेवा की। इस मौके पर सतीश मितल, टहलसिंह, भगवानदास व अवतारसिंह के नेतृत्व में अनेक डेरा अनुयायी शामिल रहे।

गोलूवाला। कोरोना जैसी महामारी में जहां पुलिस के जवान दिन रात एक कर सड़को पर ड्यूटी कर रहे है। वहीं अस्पतालों में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एम्बुलेन्स चालक मरीजों की सेवा फ्रण्ट लाईन कोरोना वारियर्स के रूप में लग्न व ईमानदारी से कर रहे। इन कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने आज मंगलवार को फल फ्रूट की किटें सप्रेम भेंट कर उनकी सेवाभावना को सेल्यूट किया।

ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया की ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन में थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार व समस्त पुलिस स्टाफ व यातायात पुलिस से केसरीमल व उनकी टीम व पुलिस थाना के अन्तर्गत कैंचिया चौकी प्रभारी चेतराम मीणा व टीम को फल फ्रूट की किट सप्रेम भेंट की। वहीं सेवादारों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चिराग मोदी, डॉ. हिमानी गोदारा, डॉ. वेदप्रकाश कुमावत सहित पूरे नर्सिंग स्टाफ व एम्बुलेंस चालकों को फल फ्रूट किट भेंट की। वहीं पुलिस स्टाफ सहित चिकित्सकों द्वारा डेरा सेवादारों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात सेवादार शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया में पंहुचे।

वहां अस्पताल चिकित्सक डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. आशीष, डॉ. सविता राठी सहित लैब टैक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ आदि को फल फ्रूट किट सप्रेम भेंट कर उनकी सेवा भावना को सैल्यूट किया। इस अवसर पर ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सोहन सिंह इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां, राजेन्द्र कम्बोज इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, संदीप इन्सां, पवन इन्सां, प्रेम इन्सां, विनोद इन्सां, सुखनिन्दर सिंह इन्सां, संजीव इन्सां, प्रकाश इन्सां, रवि इन्सां, रामप्रताप इन्सां आदि सेवादारों का पूर्ण सहयोग रहा।

संगरिया। लॉकडाउन के बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान के साथ-साथ उनकी ड्यूटी को सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में ब्लॉक संगरिया राजस्थान के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई अपने मुर्शीद कामिल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से शिकंजी पिलाने की सेवा कर रहे हैं। निंदी सोनी इन्सां ने बताया कि इस संकट की घड़ी में पुलिस कर्मचारी अपनी परवाह किए बिना मजबूती के साथ चौक चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ मीडियाकर्मी वो काम कर रहे है, जिससे देश की एकता और अखंता को बल मिल रहा है। ऐसे में अपना फर्ज बनता है कि उनका सम्मान किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिनों से सेवादार भाई सभी नाकों पर जाकर पुलिसकर्मियों को शिकंजी पिलाने की सेवा कर रहे हैं। इस सेवा में मुख्य रूप से निंदी सोनी इन्सां, अमनदीप सोनी इन्सां, महेश गोयल इन्सां, सुभाष प्रजापत इन्सां, कमल इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, ट्विंकल इन्सां ने भाग लिया।

कोटा । तपती दोपहरी और वैश्विक महामारी के चलते जहां लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादारों ने कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए लगातार मंगलवार को छठे दिन भी मानवता भलाई के कार्यों को जारी रखा। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाडा के अनुसार पूजनीय गुरू डॉ. संत गुरमीत रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए कोटा में मंगलवार को छठे दिन भी सडकों पर आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए तैनात कोरोना योद्धा पुलिस के जवानों, एम्बलेंस चाहकों की प्यास बुझाने एवं विटामिन-सी की प्राप्ति के लिए इम्युनिटी बूस्टर नीबू पानी की सेवा देने के लिए सेवादार तपती दोपहरी में सडकों पर दौडते रहे ताकि मानवता भलाई के कायों में लगे कार्मिक योद्धाओं का इंसानी जीवन सुरक्षित रह सके।

सेवादारों ने कुन्हाडी चौराहा, नयापुरा, नेहरूपार्क, खेडली फाटक, भीमगंजमंडी, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय के सामने, कोटडी चौराहा, छावनी चौराहा, हवाई अड्डा चौराहा, कॉमर्स कॉलेज चौराहा, महावीर नगर, तलवंडी, केशवपुरा चौराहा, दादाबाडी चौराहा, सीएडी चौराहा, टिपटा, कैथूनीपोल, सब्जीमंडी, जयपुर गोल्डन, आर्यसमाज रोड, जैन दिवाकर अस्पताल के सामने, अग्रसेन चौराहा आदि स्थलों पर जाकर विभिन्न चौराहों पर लगे कोरोना योद्धा पुलिस के जवानों को नीबू एवं शरबत पिलाया।

इस सेवा कार्य में आश्रम के सतब्रह्मचारी केवल सिंह, सेवादार जोरावर सिंह, राजेन्द्र सिंह हाड़ा, अशोक इन्सां, इन्द्रजीत सिंह, दयानन्द राठौर, कृष्ण मुरारी शर्मा, राजेश कहार, ओम प्रकाश आदि का सराहनीय सहयोग रहा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान, नर्सिंग कर्मी एवं एम्बूलेंस चालकों ने मुक्तकंठ से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सराहना करते हुए शीतल जल नीबू पानी ग्रहण कर सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।