कोरोना वारियरस को सेल्यूट कर नागपुर के डेरा श्रद्धालु बोले, ‘हम आपके साथ’

Dera devotees from Nagpur, saluting Corona Warriors, said, 'We are with you'

नागपुर की साध-संगत ने पुलिसकर्मियों को भेंट की कोराना रोकथाम किटें, फल और नीम्बू पानी

नागपुर (एम.के. शायना)। कोरोना के इस भीषण दौर में हर शख़्स के चेहरे पर एक खौफ का मंजर साफ देखा जा सकता है। कहीं अंजाना और लाइलाज दुश्मन हमें अपनी गिरफ्त में न ले ले, ये चिंता हर किसी को सता रही है। लोग घरों में दुबके बैठे हैं। ऐसे भयावह दौर में कुछ लोग मसीहा बनकर हमारे आपके बीच से ही निकलते हैं। उन्हें न तो किसी संक्रमण का डर है और न ही अपनी जमापूंजी खर्च होने का। उनका एक ही मकसद है- ‘मानवता की सेवा’। ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिन्हें मसीहा, देवदूत कुछ भी कहा जा सकता है…’ ये हैं डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सेवादार।

Dera devotees from Nagpur, saluting Corona Warriors, said, 'We are with you'पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक आह्वान पर मानवता के प्रहरी कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए फिल्ड में उतर आए हैं। रोजाना ये लोग सुबह सवेरे अपने घरों से निकलते हैं। इस सफर पर जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस चालकों सहित कोरोना योद्धाओं को फल, नीम्बू पानी, कोरोना रोकथाम किटें भेंट करने के साथ-साथ सेल्यूट कर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाया महाराष्ट्र के जिला नागपुर की साध-संगत ने। नागपुर की साध-संगत ने कोरोना वारियरस पुलिसकर्मियों को नीम्बू पानी, एमएसजी इम्यू बूस्ट काढ़ा और कोविड रोकथाम किटें भेंट की और उन्हें सेल्यूट कर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं सड़क किनारे लावारिस मिले लोगों को भी भोजन व नीम्बू पानी दिया।

इस मौके पुलिस कर्मियों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के इस कदम से आज हमें लगा कि कोई है, जो हमारी परवाह करता है। वरना इस दौर में सभी को अपनी-अपनी जान की पड़ी है। हम तहेदिल से डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हैं। वहीं डेरा श्रद्धालुओं ने विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल घड़ी में पूरी तन्मयता से कोरोना वारियरस के साथ हैं, हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

इस सेवा कार्य में ब्लॉक भंगीदास संजय इन्सां, 25 मैंबर रघुबीर इन्सां, 15 मैंबर जिंदर इन्सां, 15 मैंबर अमरतपाल इन्सां और बहनों में जिम्मेवार सतविंदर इन्सां, सुजान बहन छवि इन्सां, शिमला इन्सां, बिमला इन्सां, किलाशो इन्सां, सुनीता इन्सां, उर्वशी इन्सां, अर्चना इन्सां, वर्षा इन्सां, यसस्विनी इन्सां, रीमा सहारे, चरणजीत इन्सां, खुशी इन्सां, खुशहाली इन्सां आदि ने अपना सहयोग दिया।

बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर शाही पत्र के माध्यम से साध-संगत से आह्वान किया था कि ‘कोराना’ मरीजों के लिए साध-संगत अपनी ‘एम्बुलेंस’ की सेवा प्रदान करे। आप प्रण करें कि ‘‘कोरोना वारियर्स’’ डॉक्टर, नर्सें, पुलिस व एम्बुलैंस के ड्राइवरों को किन्नू, संतरा, नीम्बू पानी व फ्रूट बांटेंगे। मालिक सबकी जायज माँग जरूर पूरी करेंगे। ‘‘कोरोना वारियर्स’’ जहाँ भी आपको दिखें उन्हें सैल्यूट करें व उनका पूरा सहयोग करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।