चीन में हर तरफ ताबूत ही ताबूत, भारत मेंं निजात पाने वालों की संख्या में वृद्धि

China Coronavirus

देश में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या में हुयी वृद्धि

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से 182 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.08 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,552 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,698 तक पहुंच गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

चीन में कोरोना से हाहाकार | China Coronavirus

उधर चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना दर्ज हो रहे मामलों की संख्या करोड़ों में होने का दावा किया जा है। तो वहीं चीन संक्रमितों का आकंड़ा और मौत की संख्या को छिपाने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहा है। इस बीच चीन की कुछ वीडियो सामने आयी हैं जो इन दावों को सही ठहराते दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चीन की वीडियो को ह्यूमन राइट एकिटविस्ट जेनिफर जेंग ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर जेनिफर ने लिखा, “24 दिसंबर शंघाई शहर के असप्ताल की…” वीडियों में अस्पताल के फर्श पर शवों को ढेर दिखाई पड़ रहा है।

Coronavirus in China

केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले

पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,632 हो गयी है।

इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है। केरल में 31 सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,389 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,304 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,552 स्थिर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटे

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 27 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,275 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,311 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में एक सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 164 रह गयी है। इस दौरान 36 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,008 तक पहुंच गयी है।

राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,416 तक पहुंच गयी है। गोवा में कोरोना संक्रमण के सात सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2,55,040 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 4,013 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here