बख्शे नहीं जाएंगे भ्रष्ट अधिकारी : डिप्टी सीएम

Dushyant Chautala
सरसा मेडिकल कॉलेज का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं अधिकारी : डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि विकास एवं पंचायत विभाग में जिन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलम्बन और वसूली जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी। चौटाला ने वीरवार को सीएम-विंडो पर विभाग से संबंधित आने वाली शिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग में लम्बित जांच पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे ग्रामीण विकास के दौरान की गई गड़बड़ियां कतई सहन नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि भविष्य में वह सीएम-विंडो पर आने वाली बड़ी शिकायतों की मासिक समीक्षा करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को विभाग का रिकार्ड जल्द से जल्द ऑनलाइन करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी विभागीय अधिकारी रिकार्ड के गायब होने और जलाने आदि का बहाना न बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि गड़बड़ियों की शिकायत की जांच करने वाले वरिष्ठ अधिकारी सबसे पहले सम्बंधित मुद्दों की फोटो लेगा ताकि बाद में ऐसे मामलों में रिकार्ड या तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।