दस पार्षदों ने खोला नप प्रधान के खिलाफ मोर्चा

Council Chief, Enhanced, Trouble, Councilors, Haryana

बोले : चंद चहेते पार्षदों से घिरे प्रधान को नहीं शहर की परवाह

फतेहाबाद (विजय बजाज)। विवादों के साथ चोली-दामन का साथ रखने वाले नगर परिषद प्रधान दर्शन नागपाल की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस बार उनकी समस्या बढ़ाने वाले कोई और नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न वार्डों के 10 पार्षद ही है। नगर परिषद प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पार्षदों में एडवोकेट विरेन्द्र, नेहा मित्तल, वजीर जाखड़, पार्षद प्रतिनिधि रणजीत ओड, सतीश चराईपोत्रा, महेश मक्कड़, मनोहर लाल कुका नारंग, एडवोकेट विनय शर्मा, दीपू टूटेजा व सौरभ मेहता ने बैठक की और प्रधान को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई।

बैठक उपरांत लामबंद हुए पार्षदों ने नप प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 2-4 चहेते पार्षदों से बाहर शहर के विकास के बारे में कुछ सोच ही नहीं पा रहे हैं, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों, जर्जर गलियों के हालात सुधारने जैसे अनेक मुद्दे गंभीर रूप ले चुके हैं।

नगर परिषद प्रधान ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने का किया काम

रोष जताने वाले इन पार्षदों ने कहा कि उनके वार्डों के लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें वार्ड पार्षद बनाकर नगर परिषद में भेजा था ताकि वे अपने वार्डों का विकास करवा सकें लेकिन नगर परिषद प्रधान दर्शन नागपाल ने अपनी गलत कार्य प्रणाली के चलते उनके वार्डों के लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। विरोधी हुए पार्षद यहीं नहीं रूके और बोले की नप प्रधान अपना निजी द्वेष निकालने के लिए भी उनके वार्डों के विकास कार्यों को प्रभावित कर रहा है।

उनके वार्डों की अनेक गलियां स्ट्रीट लाइटें न होने के चलते शाम होते ही अंधेरे की चपेट में आ जाती है, जबकि चंद चहेते पार्षर्दों के वार्डों में नियमों को ताक पर रखकर प्रधान ने एक ही जगह 10-10 लाइटें लगावा डाली है। इसके अलावा नगर परिषद प्रधान जानबूझ कर शहर में लगातार बढ़ रही सफाई कर्मियों की कमी को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहे, जिससे शहर में गंदगी के ढेर आमजन के जी का जंजाल बन चुके हैं।

पार्षदों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द नप प्रधान ने अपनी कार्य प्रणाली को सुधारते हुए शहर व उनके वार्डों की समस्याओं को हल करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया तो वे जनहित में धरना-प्रर्दशन जैसे कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।