हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा नपा प्रांगण म...

    नपा प्रांगण में धरना पर बैठे सभासद, चेयरमैन पर तानाशाही के आरोप

    Kairana
    Kairana: नपा प्रांगण में धरना पर बैठे सभासद, चेयरमैन पर तानाशाही के आरोप

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: नगरपालिका परिषद कैराना के कुछ सभासद नपा प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए है। उन्होंने पालिका चेयरमैन पर तानाशाही व निरंकुशता के आरोप लगाए है। कैराना नगरपालिका की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगरपालिका परिषद के कुछ निर्वाचित सभासदों ने नपा प्रांगण में धरना शुरू कर दिया है। धरनारत सभासद शाहिद हसन, फिरोज अहमद, तौसीफ चौधरी व राशिद बागवान ने पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। Kairana

    उनका कहना है कि नपा चेयरमैन पूरी तरह तानाशाही पर उतर आए है। कैराना की जनता ने तरस खाकर उन्हें नगरपालिका चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है। राज्य व केंद्र सरकार से नगर के विकास के लिए काफी पैसा आवंटित हो चुका है, लेकिन इस पैसे का शहर के विकास में कही इस्तेमाल नही किया गया। आरोप लगाया कि चेयरमैन ने विगत दिनों राजनीति के तहत पालिका के सफाई लिपिक रविन्द्र को निलंबित करके उसके स्थान पर अपनी बिरादरी के आदमी को इस पद की जिम्मेदारी सौंप दी।

    धरने पर बैठे सभासदों ने इस बार चेयरमैन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। विदित रहे कि इससे पूर्व भी कई सभासदों में बोर्ड बैठक के दौरान चेयरमैन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। वहीं, पालिका चेयरमैन से उनका पक्ष जानने के लिए दो बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया। Kairana

    यह भी पढ़ें:– CBLU: पोस्ट ग्रेजुएट दाखिलों को लेकर एक बार फिर चर्चा में बंसीलाल यूनिवर्सिटी