सभासदों व पालिकाकर्मियों ने बैंडबाजे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Kairana
Kairana सभासदों व पालिकाकर्मियों ने बैंडबाजे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

कैराना। बुधवार को पालिका प्रशासन के द्वारा पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद व अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने किया। तिरंगा यात्रा कांधला तिराहे से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्ग, बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार आदि से होते हुए पालिका प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा शानदार बैंडबाजे व पालिका के सफाई बेड़े में शामिल वाहनों से सुसज्जित थी। यात्रा में शामिल कई सभासद घोड़ों पर सवार थे। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के तरानों से कस्बे का माहौल देशभक्ति के रस से सरोबार हो गया। इस अवसर पर सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, सालिम अली, सागर गर्ग के अलावा पालिका में तैनात रविन्द्र कुमार, तासीम अली आदि मौजूद रहे।