देश को 10 साल में रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलेंगे :मोदी

Modi sachkahoon

भुज l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi) ने शुक्रवार को गुजरात के भुज में दो सौ बेड़ वाले के.के. पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश को आने वाले 10 साल में रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।

मोदी (Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कच्छ के लाखों लोगों को सस्ती और बेहतरीन इलाज की सुविधा उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा,“ ये हमारे सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के परिवारों को और व्यापार जगत के अनेक लोगों के लिए भी उत्तम इलाज की गारंटी बनकर सामने आयेगा।

देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का लक्ष्य हो या फिर मेडिकल एजुकेशन को सबकी पहुंच में रखने के प्रयास, इससे आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी। आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से आधुनिक और क्रिटिकल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री (Modi) ने गुजराती में कहा,“ आनेा लाभ आपणा कच्छ ने तो तो मणवानो ज छे ( इसका लाभ अपने कच्छ को तो मिलने वाला है)। कच्छ की विशेषता है कि कच्छी बोलो फिर वे पूछते नहीं हैं कि आप किस गांव के हैं, किस जाति के हैं। आप तुरंत ही उसके हो जाते हैं। गुजरात आज चारों दिशा में प्रगति कर रहा है। देश भी इसे नोट कर रहा है।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here