कैराना। Kairana News: गांव मलकपुर में रास्ता बंद करने का विरोध करने पर कुछ लोगो ने पति-पत्नी को मारपीट करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस ने घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर निवासी सद्दाम के साथ में गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आई सद्दाम की पत्नी सन्नो पर भी हमला किया। आरोपियों के हमले में दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। Kairana News
मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल(पीआरवी) पर कार्यरत पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। हालांकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मारपीट में घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। आरोप है कि रास्ता बंद करने का विरोध करने पर आरोपियों ने हमला किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। वहीं, कोतवाली पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि मारपीट में घायल पति-पत्नी का मेडिकल कराया गया है। तहरीर प्राप्त करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana News