अस्पताल में पहुंची कोविडशील की वैक्सीन

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) पिछले कई माह से कोविडशील वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों को आज उस समय राहत मिली जब जिला सिविल सर्जन और एसएमओ डॉ. सोनू पाल के प्रयासों से सरकारी अस्पताल में कोविडशील वेक्सीन की डोज पहुंची। इस बारे में जानकारी देते हुए पीपी यूनिट के सुपरवाईज भारत सेठी और दिनेश रानी ने बताया कि पिछले कुछ माह से अस्पताल में कोविडशील वैक्सीन की डोज खत्म थी जिस कारण छात्र वर्ग, विदेश जाने वाले, तथा दूसरी डोज लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और इसकी कमी के बारे में जिला सिविल सर्जन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका था।

जबकि इस समय दौरान कोवैक्सीन की डोज लगातार लोगों को लगाई जाती रही। उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग ने कोविडशील की डोज उपलब्ध करवा दी है और कोविडशील लगवाने के इच्छुक लोग पीपी यूनिट में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस मौके पर एमपीएचडब्लयू संजय राजूपत और अंकुश कुमार भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।