करंट वाली तार की चपेट में आने से गाय की मौत

क्षेत्र के किसानों ने कोबरा तारों के बाद अब करंट वाली तारें लगानी शुुरु की

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) ओपन सेंच्युरी एरिया के गांव सुखचैन में आज एक किसान द्वारा अपने खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई करंट वाली तार की चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे बिश्नोई समाज मे रोष फैल गया और उन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त किसान के खिलाफ गौहत्या के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि क्षेत्र के किसानों में पहले ही कोबरा तारों की समस्या अभी तक हल नहीं हो पाई है। वहीं अधिकतर गांवों में किसानों ने अब करेंट वाली तारे लगानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– मानसिक परेशानी के चलते परिवार के 3 सदस्यों ने झील में लगाई छलांग

इस बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रांतीय प्रधान आर डी बिश्नोई और पूर्व सरपंच सतपाल थापन और पंचायत मैंबर सुभाष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव सुखचैन मे गांव के ही किसान गुरमीत सिंह द्वारा पिछले कुछ समय से अपनी 4 एकड़ गेंहू को बचाने के लिए पशुआें से सुरक्षा हेतू करेंट वाली तार खेत के इर्दगिर्द लगाई गई है। जिसकी चपेट में आकर गौ माता की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद उक्त व्यक्ति ने गाय के शव को वहीं खेत के निकट दफना दिया। उन्होंने बताया कि गाय के दफनाए जाने से पूर्व कुछ लोगों ने पहले ही इसकी वीडियो बना ली थी। घटना के बाद पूरे बिश्नोई समाज में रोष फैल गया। उनहोंने इसकी सूचना सीतो चौकी पुलिस को दी जिस पर चौकी प्रभारी लखविंदर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचें और बिश्नोई समाज को शांत करवाते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जबकि बिश्नोई समाज के लोगों ने उक्त किसान के खिलाफ गौहत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

आर डी बिश्नोई ने जिला उपायुक्त से इन करेंट वाली तारों को हटवाने की मांग करते हुए कहा कि आज तो केवल एक गाय की ही करेंट से मौत हुई है जबकि किसी भी समय कोई बच्चा या अन्य व्यक्ति भी इनकी चपेट में आ सकता है। इसलिए केवल सुखचैन गांव में ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लगी करेंट वाली इन तारों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।
थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंनें मौके पर जाकर जायजा लिया है, इस मामले में बिश्नोई समाज के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यदि जरुरत पड़ी तो गाय के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा। उसके बाद जो बनती कार्रवाई होगी खेत मालिक के खिलाफ की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here