एक दिन पूर्व मामौर झील पर संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाले में लगे जाल से मिला था गोवंश का सिर
- घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठन के लोगो ने मौके पर पहुंचकर जताया था आक्रोश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गोकशी का एक आरोपी कोतवाली पुलिस के साथ में हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है। Kairana News
विगत सोमवार को मामौर झील पर संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास कैराना कस्बे की निकासी के लिए बनाए गए गंदे नाले से गोवंश का सिर बरामद हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया था। वहीं, यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार ने भी पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की थी। बाद में चौकी प्रभारी की ओर से कोतवाली पर गोवध अधिनियम की धारा-3/5/8 के तहत घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार गोकशी की घटनाओं में लिप्त एवं वांछित आरोपियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार अर्धरात्रि करीब सवा बारह बजे पानीपत बाईपास से रामड़ा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस की गोकशी के आरोपी के साथ में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दाएं पैर में गोली लगने से गोकशी का आरोपी चाँद निवासी मोहल्ला रेतेवाला कस्बा कैराना घायल हो गया। Kairana News
घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा बाइक बरामद होने का दावा किया है। मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। आरोपी के विरुद्ध इससे पूर्व गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के तहत दो मुकदमें दर्ज है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:– हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार















