Welfare Work: गंदे नाले में बुरी तरह फंसी बेसहारा गायों को बाहर निकालकर, बचाई जान

Jakhal
Jakhal: गंदे नाले में बुरी तरह फंसी बेसहारा गायों को बाहर निकालकर, बचाई जान

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal: ब्लॉक जाखल गांव साधनवास में सड़क किनारे गांव के गंदे पानी की निकासी हेतू बनाए नाले में रात को 2 बेसहारा गाय आपस में लड़ती लड़ती उसमें बुरी तरह से फंस गई। जैसे ही इस बात का पता गांव के डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओ को पता चला तो वह तुरंत ही वहां मोके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस सेवा कार्य में डेरा प्रेमीयों ने सबल, रस्से ले जाकर घंटों कड़ी मशक्कत बाद दोनों गायों को नाले से बाहर निकाला। Jakhal

गांव साधनवास के प्रेमी सेवक सतप्रीत इन्सां ने बताया कि गांव में बेसहारा गायों की गिनती दिन व दिन बढ़ रही है। वीरवार सुबह करीब 1 बजे दो गाएं आपस में लड़ती हुई गंदे नाले में जा गिरी और उसमें बुरी तरह फंस गई थी लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को जैसे ही पता चला तो तुरंत बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। और नाले को हथौड़े और सबल से उखाड़ा गया। तब जाकर गाय को तुरंत बाहर निकाला।

इस सेवा कार्य में गुरप्रीत इन्सां , शिपा इन्सां, तरसेम सिंह, गुरदास सिंह इन्सां, विक्की इन्सां, सिरा सिंह, जोगा सिंह, सरुप, बलदेव, मनदीप पेंटर व गुरप्यार इन्सां इत्यादि ने दलदल से गाय को निकालने में सेवा निभाई। इस नेक कार्य को देखकर बहुत से आसपास के लोगों ने डेरा अनुयायियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। Jakhal

यह भी पढ़ें:– ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बलरां में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई गई