तेज आंधी में गौशाला का शेड उड़कर बरसी गेट के बाहर गिरा

Hisar News
Hisar News:- कोई जान माल का नुकसान नहीं

कोई जान माल का नुकसान नहीं | (Hisar News)

  • 12 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, होगी बारिश

हिसार। (सच कहूँ न्यूज) अचानक हुए मौसम परिवर्तनशील से शनिवार देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में पुरानी मार्केट कमेटी स्थित गौशाला का से शेड उड़कर बरसी गेट के बाहर स्थित मार्केट में गिर गया। शुक्र है कि जिस वक्त तेज आंधी आई उस वक्त मार्केट में आवागमन कम होने के कारण किसी भी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन मार्केट में शेड गिरने की वजह से आवागमन जरूर प्रभावित हुआ। (Hisar News)

वहीं दूसरी तरफ तेज अंधड़ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का ब्लैकआउट हो गया। देर रात तक अभी बिजली गायब रही। शहरों से जुड़ने वाले गांवों के वैकल्पिक रास्तों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से भी आमजन प्रभावित हुआ। दूसरी तरफ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के कुछ ठिकानों पर ओलावृष्टि होने से किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिरता नजर आया।

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट | (Hisar News)

भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग ने 12 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान दिन के तापमान में जहां बढ़ोतरी होगी वहीं सांयकाल होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने वर्तमान मौसम को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बताया है। वर्तमान में तेज हवा के साथ होने वाले इस बार इसको प्री मानसून नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इस वक्त राजस्थान में हिमाचल के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसी वजह से संपूर्ण उत्तर भारत में मौसम (Weather) परिवर्तनशील बना रहेगा। कहीं तेज अंधड़ तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेंगी। लेकिन साथ में बारिश होने के कारण धूल भरी आंधी से लोगों को छुटकारा मिलेगा। वहीं गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

हरियाणा के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विभाग ने हरियाणा के जिले भिवानी, झज्जर, हिसार, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल से कुरुक्षेत्र जिलों के कुछ हिस्से और रोहतक जिले के महम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। लेकिन 12 जून के बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा। 12 जून के बाद मौसम फिर शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम में उतार चढ़ाव कभी भी आ सकता है।

यह भी पढ़ें:– किसानों की समस्याओं के निदान हेतु जगनपुर में शिविर आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here