Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सड़क पर उतरेगी माकपा

Hanumangarh
Hanumangarh: स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सड़क पर उतरेगी माकपा

सात जुलाई से जनजागृति अभियान, जलाएंगे सीएम के पुतले, पन्द्रह को कलक्ट्रेट समक्ष प्रदर्शन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी शहर में उपभोक्ताओं के घरों के बाहर विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में अब सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार सात जुलाई से जनजागृति अभियान शुरू होगा। इसके तहत गांव-गांव, शहर-शहर में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन से सम्पर्क किया जाएगा। मुख्यमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। इसके बाद 15 जुलाई को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में माकपा नेता रामेश्वर वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका पूरे राजस्थान के लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है। Hanumangarh

खासकर हनुमानगढ़ जिले के लोग भी इन स्मार्ट मीटरों को लगाने का विरोध कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार कुछ निजी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के आशय से बिजली का निजीकरण करते हुए इन निजी कम्पनियों को स्मार्ट मीटरों की आड़ में आमजन के साथ बिजली में भारी लूट करने के लिए आमंत्रित कर रही है। अन्य जिलों में जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं उनमें से अधिकांश की पीड़ा है कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से बिजली का बिल 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़कर आ रहा है। वहीं उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उपभोक्ताओं को अधिकारी यह कहकर टरका रहे हैं कि मीटर ऑटोमैटिक हैं और वे कुछ नहीं कर सकते।

हाल ही में जयुपर में सामने आया है कि विद्युत बिल का समय पर भुगतान नहीं होने पर मात्र 2 से 3 दिनों के भीतर मीटर उखाड़ कर ले जाते हैं तथा पुन: विद्युत मीटर लगाने के 2500 रुपए उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे हैं। इन स्मार्ट मीटरों में रिचार्ज सिस्टम बिलिंग की व्यवस्था है। इन मीटरों में एक चिप लगी होती है जिसका पूरा नियंत्रण संबंधित कम्पनियों के पास होता है। उपभोक्ताओं को प्रीपेड सिस्टम के तहत रिचार्ज करवाना होगा। किसी उपभोक्ता से किसी कारणवश रिचार्ज नहीं करवाया जाता है या रिचार्ज खत्म हो जाता है तो उस स्थिति में बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी। रघुवीर वर्मा के अनुसार डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से स्मार्ट मीटर के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही।

ये विद्युत निजी कम्पनियां एक बार तो बिल व्यवस्था लेकर आई हैं लेकिन भविष्य में ये कम्पनियां पक्के तौर पर इन स्मार्ट मीटरों में रिचार्ज व्यवस्था लेकर आएंगी और फिर मनमाने रूप से रिचार्ज व्यवस्था में भारी बढ़ोतरी कर आम लोगों की जेब पर डाका डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेरसिंह शाक्य भी मौजूद रहे। Hanumangarh

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के इस शहर में धारा 163 लागू, जानिए कब तक और किन कार्यों पर रहेगी पाबंदी