Bareilly encounter: बरेली एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर, एक लाख रुपए था इनाम

Kairana News
सांकेतिक फोटो

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार तड़के पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान एक लाख रुपए के इनामी अपराधी इफ्तेखार को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Bareilly encounter News

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इफ्तेखार नैनीताल रोड के बिलवा पुल के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर एसओजी और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, इफ्तेखार ने गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इफ्तेखार 2024 में बिथरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती का मुख्य आरोपी था

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इफ्तेखार 2024 में बिथरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती का मुख्य आरोपी था और उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ हत्या, डकैती और अन्य अपराधों के कुल 19 मुकदमे सात जिलों में दर्ज हैं। वह 2012 में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था और 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या व डकैती के मामले में भी वांछित था। मौके से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद की। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इफ्तेखार लंबे समय से फरार था और गैंगस्टर की तरह सक्रिय था। एसएसपी ने यह भी कहा कि उसके फरार साथी की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

इसके पहले, 4 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को पुलिस ने ढेर किया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हुए थे। इस मुठभेड़ से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, 9 एमएम पिस्टल, 38 बोर रिवॉल्वर और कारतूस बरामद हुए थे। साथ ही, 14 सितंबर 2025 को बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम से लूटी गई लगभग डेढ़ किलो चांदी, तीन तोला सोना और चार हजार रुपये भी बरामद किए गए थे। Bareilly encounter News

Kanpur Scooter Blast: कानपुर में स्कूटी धमाके का बड़ा खुलासा: अवैध पटाखों की वजह से हुआ धमाका, छह हि…