क्राइम इंस्पेक्टर ने आरएएफ व पुलिस बल के साथ निकाला पैदल मार्च

Kairana News
Kairana News: क्राइम इंस्पेक्टर ने आरएएफ व पुलिस बल के साथ निकाला पैदल मार्च

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी एवं बारावफात आदि त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने आरएएफ व पुलिस बल के जवानों के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई। Kairana News

बुधवार को कोतवाली पर तैनात अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) व पुलिस बल के जवानों के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च कोतवाली गेट से शुरू होकर कस्बे के मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, निर्मल चौराहा, जामा मस्जिद, पुराना बाजार समेत विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरा। इस दौरान जहां आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया, वहीं शांति-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई। Kairana News

अपराध निरीक्षक ने पैदल मार्च के दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण पर दुकानदारों को सख्त कार्यवाही के लिए चेताया। इस अवसर पर कस्बे की किलागेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– तहसीलदार से मिले बैंक अधिकारी, वसूली में सहयोग की अपेक्षा