हमसे जुड़े

Follow us

10.5 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home फटाफट न्यूज़ कांग्रेस पर स...

    कांग्रेस पर संकट: हुड्डा पर तंवर ने साधा निशाना

    Crisis on congress
    • यह अनुशासनहीनता, अंत होनी जरूरी

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रविवार को रोहतक में आयोजित परिवर्तन रैली में की गई घोषणाओं को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने सोमवार को अनुशासनहीनता करार दिया। पार्टी के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘यह अनुसाशनहीनता है, इस अनुशासनहीनता का अंत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले वाली ही है और बदली नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सवाल यह है कि पार्टी को किसने कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पार्टी हाई कमान से बात करेंगे।

    डॉ़ तंवर ने कहा कि जिस परिवर्तन की बात की जा रही थी वो परिवर्तन अभी कहीं दिखा नहीं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन अक्तूबर में होगा। उल्लेखनीय है कि हुड्डा ने कल पार्टी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया था और कहा था कि कांग्रेस कुछ भटक सी गई है। इसीके साथ उन्होंने अपने गुट के ‘भविष्य की कार्रवाई’ तय करने के लिए 13 विधायकों समेत 25 सदस्यों का एक पैनल बनाने की भी घोषणा की।