Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर बढ़ी आलोचना, आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया कोच का मजाक!

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर बढ़ी आलोचना, आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया कोच का मजाक!

IND vs SA 2nd Test Updates: नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। टेस्ट प्रारूप में टीम का लगातार गिरता स्तर विशेषज्ञों और प्रशंसकों दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच यूरोपीय देश आइसलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी गंभीर पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर तंज कस दिया। Gautam Gambhir

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा कि “हमारी राष्ट्रीय टीम के कोच पद के लिए गौतम गंभीर को नहीं बुलाया जाएगा। इस पद पर पहले से नियुक्ति हो चुकी है और वर्ष 2025 में हमने अपने 75 प्रतिशत मुकाबलों में जीत दर्ज की है।” इस कथन से स्पष्ट है कि बोर्ड ने मज़ाकिया अंदाज़ में भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है।

टीम चयन में निरंतरता की कमी

गौतम गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट टीम को कई बड़े बदलावों से गुजरना पड़ा है। टीम चयन में निरंतरता की कमी, अनुभवी खिलाड़ियों की जगह कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना और बल्लेबाजी क्रम में बार-बार परिवर्तन से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है। कई खिलाड़ी लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं, जिससे लय और आत्मविश्वास पर असर पड़ा है। पिच रणनीति में भी अस्थिरता देखी जा रही है, जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव नतीजों पर पड़ा है। Gautam Gambhir

गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ तो सफलताएँ दर्ज कीं, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से हराकर बड़ा झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी भारत पहला टेस्ट गंवा चुका है और दूसरे मुकाबले में भी परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं दिख रही हैं। विदेशों में ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से मिली हार ने भी आलोचनाओं को और तेज कर दिया है।

लगातार हार और रणनीतिक अस्थिरता के कारण गंभीर की कोचिंग शैली पर प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं। टीम संयोजन, बल्लेबाजी क्रम, और चयन निर्णयों पर उनका गहरा हस्तक्षेप विशेषज्ञों को असंतुलन का प्रमुख कारण प्रतीत होता है। इसी पृष्ठभूमि में आइसलैंड क्रिकेट का तंज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। Gautam Gambhir