पालनहार योजना के लाभार्थियों के खातों में होंगे 87.36 करोड़ रूपए हस्तांतरित

Dearness Allowance
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

5.91 लाख लाभार्थियों को मुख्यमंत्री देंगे योजना का लाभ | Ashok Gehlot

  • पालनहार योजना के तहत किए जा चुके 2516 करोड़ रूपए व्यय

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सोमवार को राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रूपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में श्री गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ेंगे। प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना संचालित है। योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। Ashok Gehlot

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि 500 रूपये से बढ़ाकर 750 रूपये प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में योजना पर 2516 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं।

इन जिलों में इतने लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण | Ashok Gehlot

लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर जिले के 29,377, अलवर के 33,649, बांसवाड़ा के 16,034, बारां के 9,037, बाड़मेर के 21,035, भरतपुर के 27,599, भीलवाड़ा के 22,021, बीकानेर के 14,159, बूंदी के 11,807, चित्तौड़गढ़ के 13,446, चूरू के 12,923, दौसा के 29,004, धौलपुर के 17,207, डूंगरपुर के 13,294, हनुमानगढ़ के 11,629, जयपुर के 36,892, जैसलमेर के 4,651, जालोर के 17,048 तथा झालावाड़ के 13,750 लाभार्थियों के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा।

इसी प्रकार झुन्झुनूं के 13,458, जोधपुर के 33,406, करौली के 17,323, कोटा के 11,329, नागौर के 30,284, पाली के 18,744, प्रतापगढ़ के 8,214, राजसमंद के 13,728, सवाई माधोपुर के 10,018, सीकर के 15,503, सिरोही के 13,581, श्रीगंगानगर के 14,146, टोंक के 14,831 और उदयपुर के 22,963 लाभार्थियों को लाभ का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया जाएगा। Ashok Gehlot

पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां | Ashok Gehlot

अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एच.आई.वी.एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चे, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिला के बच्चे, सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां हैं।

अनुदान राशि का यह है प्रावधान | Ashok Gehlot

अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रूपये प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रूपये के स्थान पर 750 रूपये प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रूपये के स्थान पर 1500 रूपये प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशि मिलेगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी। साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रूपये अतिरिक्त मिलेंगे (विधवा और नाता श्रेणी को छोड़कर)। इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या विद्यालय जाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:– Weather News: पहाड़ों की यात्रा रोक दें! बारिश मचाने जा रही तबाही? मौसम विभाग का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here