द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर भीड़ ने उड़ाई कांग्रेस की नींद

Rawatsar
द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर भीड़ ने उड़ाई कांग्रेस की नींद

पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर जनसभा आयोजित

रावतसर (सच कहूँ न्यूज/दिनेश नैण)। पूर्व विधायक डॉ. द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को धानमंडी रावतसर में आयोजित विशाल जनसभा में उमड़ी हजारों समर्थकों की भीड़ ने कांग्रेस के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा से भाजपा की टिकट के लिए जोर लगा रहे भाजपाइयों की नींद उड़ा दी। हजारों की भीड़ में द्रोपती तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से गुंजायमान धानमंडी का प्रागण रावतसर में किसी राजनेता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक भीड़ एकत्रित होने का नया रिकार्ड कायम कर गया। Rawatsar

इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 192 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। वहीं धानमंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल का समर्थन करते हुए इस बार भाजपा की टिकट द्रोपती मेघवाल को दिये जाने का समर्थन किया। पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल जैसे ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच पहुंची व कार्यकर्ताओं का भारी समर्थन देखते हुए डॉ. द्रोपती मेघवाल की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। इस पर कार्यकर्ताओं ने उनका हर कदम पर सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो पुष्प माला भेंट की गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत 25 आरडब्ल्यूडी के सरपंच मदनलाल जाखड़ सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने चुनरी ओढ़ाकर इस बार विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल के कार्यकाल में पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली। क्षेत्र में सैकड़ों विकास कार्य करवाए गए। क्षेत्र में गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक सड़कें व पेयजल के लिए पाइप लाइन पहुंचाई गई।

डॉ. द्रोपती मेघवाल ने विरोधी गुटों पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी लोग यह कहते है कि द्रोपती मेघवाल के पास सामान क्या है वह आज यहां आए व देखे कि द्रोपती मेघवाल के पास यह सामान है। विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता आज मेरे साथ खड़े हैं।

पीलीबंगा से पहुंचा गाड़ियों का काफिला

पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर किये जाने वाले रक्तदान शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन में पीलीबंगा से सैकड़ों गाड़ियों का काफीला रावतसर पहुंचा। मेगा हाईवे पर सैकडों गाड़ियों के काफीले से लगभग एक किलामीटर लंबी लाइन लग गई। पीलीबंगा से पहुंचे कार्यकर्ता राजकीय चिकित्सालय से पैदल रवाना होकर नारे बाजी करते हुए रामदेव मंदिर पहुंचे। जहां से द्रोपती मेघवाल को साथ लेकर मुख्य मार्गाे से होते हुए धानमण्डी सम्मेलन स्थल व रक्तदान शिविर में पहुचे।

विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू | Rawatsar

इस विशाल जनसभा के साथ ही रावतसर में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक से जब पूछा कि आप जनता की भावनाओं के साथ हो या पार्टी के आदेशों के साथ तो पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल ने कहा कि पार्टी का हमारा आलाकमान में है। लोकतंत्र में जनता की भावना देखी जाती है। पार्टी भी उसे ही टिकट देती है। Rawatsar

यह भी पढ़ें:– Viral news फ्लाइट में छूट गई थी बच्ची की ‘जान’, पायलट ने वापिस भरी 6 हजार मील की उड़ान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here