रवि दहिया ने टोक्यों ओलंपिक में रजत पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश व देश का मान-सम्मान

Kharkhoda News
रवि दहिया ने टोक्यों ओलंपिक में रजत पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश व देश का मान-सम्मान

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) तथा आदर्श युवा खेल और विकास समिति द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गांव नाहरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाएं करवाई गई, जिनमें कबड्डी, ऊंची कूद, रस्सा कसी तथा दौड़ शामिल रही। गांवों के सैकडय़ों युवाओं ने इन खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। Kharkhoda News

इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने कहा कि इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम खेल एक समावेशी और फिट समाज के लिए एक समर्थक के रूप में है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी स्वस्थ जीवन शैली की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ स्कूल व कॉलेजों में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भी अवश्य भाग लें। उन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता ही है बल्कि हमें अनुशासन व सहनशीलता के साथ जीवन व्यतीत करने के बारे में भी सिखाता है। Kharkhoda News

जिला युवा अधिकारी ने कहा कि सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करती है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ी नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी का समूचा जीवन प्रेरणादाई है एवं उनके जीवन की शिक्षाओं को हम अपनी जीवन शैली में डालकर व्यक्तिगत व समाज हित में बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव ने देश को कई अंतर्राष्टï्रीय खिलाड़ी दिए है। इसी गांव के बेटे रवि दहिया ने टोक्यों ओलंपिक में कुश्ती में रजत पदक जीतकर प्रदेश व देश का मान-सम्मान बढ़ाया। Kharkhoda News

उन्होंने खेल स्पर्धाओं में विजय प्राप्त करने वाले खिलाडियों की जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी मैच में नाहरी की टीम प्रथम व सबोली की टीम दूसरे स्थान पर रही, रस्सा कसी में टीम नितिन प्रथम व टीम हिमांशु द्वितीय स्थान पर रही जबकि लंबी कूद में प्रथम स्थान पर शिवम, द्वितीय स्थान पर लोकेश एवं तृतीय स्थान पर मनीष रहे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

इस मौके पर आदर्श युवा खेल एंड विकास समिति के युवा ईकाई के अध्यक्ष विशाल, पूर्व जिला पार्षद प्रमोद मोदी, पूर्व सरपंच महेश, समिति के सचिव नरेंद्र कुमार जी, काला पहलवान, दलेल, पंच संदीप, ओमप्रकाश, मंगतू राम, अरुण, नरेश, विशाल, कब्बड़ी कोच सतबीर, मन्नू, सुमित, विशाल, देवेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के बीच बिजली के क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग