
जीन्द गुलशन चावला। जीन्द जिले के किनाना गांव के निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मुकेश राणा 32 वर्षीय का टीबी की बीमारी के कारण निधन हो गया। मुकेश कांस्टेबल के पद पर चंडीगढ़ में तैनात था । मुकेश सेना की गाड़ी चलाता था ,उसके 2 बच्चे भी है । 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था मुकेश।
Haryana Monsoon: छतरी रखे तैयार! हरियाणा के इन जिलों में इतने दिनों तक होगी झमाझम बारिश
मुकेश राणा चंडीगढ़ में तैनात थे और पिछले आठ वर्षों से सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आज, उनके पैतृक गांव किनाना के श्मशान घाट में परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने शोक सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जितेंद्र राणा, उप पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) गुरदीप सिंह (डीएसपी, सीआरपीएफ), इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह (सीआरपीएफ 51वीं बटालियन), राजेश कुमारी (इंचार्ज, चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी), और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी।