कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra Road Accident: सोमवार अलसुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे तीन घरों में मातम छा गया। घटना कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग पर गांव लोहारमाजरा के नजदीक की है जब शादी समारोह की बुकिंग का कार्य पूरा कर वापिस अपने कमरे पर लौट रहे कैटरिंग स्टाफ की कू्रजर गाड़ी लोहरमाजरा के नजदीक खड़े ट्राले में घुस गई। टक्कर इतना भयंकर थी कि गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई व 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भेजा गया, यहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए 4 लोगों को करनाज स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजन को सूचना दी। ज्योतिसर चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच में जुटी है। शवों को मॉच्युर्री में रखा गया है। Kurukshetra News
हादसा सोमवार अलसुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, पवन कुमार और पवन के रूप में हुई है। ये सभी जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले की तहसील सुंदरबनी के गांव सैयानी के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र के एक रिजोर्ट में कैटरिंग का काम करने आए थे। राजौरी के रहने वाले 45 वर्षीय घायल जाकिर ने बताया कि वह अपने 12 साथियों के साथ रविवार को खानपुर कोलियां में कैटरिंग के लिए रिजोर्ट पहुंचा था। सोमवार सुबह 4 बजे शादी समारोह पूरा हो गया। उसके बाद सभी लोग क्रूजर कार से पटियाला दानामंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे। जाकिर ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उनकी गाड़ी जब कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास पहुंची तो सामने खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद वे सब बेहोश हो गए। जाकिर का कहना है कि क्रूजर कार के ड्राइवर ने हादसे के बाद उससे फोन लिया और उसके बाद भाग गया। आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया।
इन लोगों को आईं हैं चोटे | Kurukshetra News
जाकिर ने बताया इस हादसे में उसके समेत जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले 37 वर्षीय नरेश, 25 वर्षीय फैजल, 23 वर्षीय मेहरार, राजौरी जिले के 25 वर्षीय विशाल और 19 वर्षीय सौरभ घायल हो गए। पहले सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 4 लोगों को गंभीर हालत के चलते करनाल रेफर किया गया।
परिवार के लिए दर्द, 3 माह पहले ही पिता बना था संजीव
कार में सवार रहे अंकुश ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई संजीव कुमार करीब 17 सालों से कैटरिंग का काम कर रहे हैं। 7 साल पहले उसके भाई संजीव कुमार की शादी हुई थी। 3 महीने पहले ही वह अपने पहले बच्चे कृष्णा के पिता बने थे। एक घायल मेहरान ने बताया कि वह 3 साल से कैटरिंग का काम कर रहा है। 2 साल पहले ही पटियाला में आया था। वह एक ही ग्रुप में काम करते हैं। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Contract Employees: अनुबंध कर्मचारी को बिना मोबाइल नंबर नहीं मिलेगा वेतन















