‘विलेज वाईब्रेट’ कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Anupgarh News
'विलेज वाईब्रेट' कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अनूपगढ़ (नरेन्द्र भोजक)। ‘विलेज वाईब्रेट’ कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सीमाचौकी बांडा में 23वीं बाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, स्कूल छात्र-छात्राओं व ग्रामिणों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Anupgarh News

कार्यक्रम का शुभारंभ संजय कुमार सोलंकी, सहायक कमाण्डेंट 23वी वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम 21 एसजेएम व खोखरावाली के ग्रामीण. छात्र-छात्राएं व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए बीएसएफ के तरफ से जवानों ने भी भाग लिया। Anupgarh News

कार्यक्रम समाप्ती के उपरांत संजय कुमार सोलंकी, सहायक कमाण्डेट के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करके छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया गया। इसी के साथ हीं सभी उपस्थित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को बताया कि ‘विलेज वाईब्रेट’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय-समय पर खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए जिससे हम शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहे एवं बी.एस.एफ व ग्रामीणों के साथ प्रेम एवं भाईचारा बना रहे।

संजय कुमार सोलंकी, सहायक कमाण्डेंट ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ेगा जिससे भविष्य में देश का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम मे तेज राम (सहायक कमाण्डेंट) सहित अधिनस्थ अधिकारी गण, जवानो एवं गोपीराम मेघवाल (सरपंच) ग्राम पंचायत खाखरां वाली सहित 50 ग्रामीण व 60 स्कूल के विद्यार्थी आदि मौजूद रहे। Anupgarh News

यह भी पढ़ें:– चंद्रयान-3 पर आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here