Currency Chest: करेंसी चेस्ट से 40 लाख के करेंसी नोट गायब ,एस.बी.आई. के 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Pehowa News
Pehowa News: करेंसी चेस्ट से 40 लाख के करेंसी नोट गायब,एस.बी.आई. के 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) शाखा पिहोवा के करेंसी चेस्ट से 40 लाख रुपए के करेंसी नोटों के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक तरसेम लाल की शिकायत पर पुलिस ने 2 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में मुख्य प्रबंधक तरसेम लाल ने कहा कि 18 नवंबर 2025 को करेंसी चेस्ट का नियमित निरीक्षण किया। Pehowa News

जांच में पाया गया कि 500-500 रुपए की करेंसी के 90 बंडलों के स्थान पर केवल 82 बंडल ही मौजूद थे। प्रत्येक बंडल में 1000 नोट होते हैं, जिनकी कुल कीमत 40 लाख रुपए बनती है। चेस्ट बिन नंबर-26 में कमी पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों से जवाब मांगा गया, लेकिन वे कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके। सी.सी.टी.वी.फुटेज की जांच में भी पता चला है कि 10 नवम्बर को नकदी निकासी के बाद बंडलों की ठीक से गिनती और मिलान नहीं किया गया।

बैंक प्रबंधक को आशंका है कि दोनों ने अन्य अज्ञात व्यकियों से आपसी मिलीभगत कर नकदी का गबन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाखा प्रबंधक ने इसकी शिकायत डी.एस.पी. को दी थी। जिनके आदेश पर शहरी पुलिस ने दोनो आरोपी व्यकियों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 316(5) व 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और करेंसी चेस्ट की निगरानी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।