साइबर सेल ने ढूंढ़ निकाले 35 गुमशुदा मोबाइल

Sirsa News
Sirsa News: सरसा- डीएसपी गुमशुदा मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपते हुए।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: साइबर सेल ने अगस्त माह में 35 गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस कर 10 मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइलों की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सरसा डॉ. मंयक गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप सिंह ने वीरवार को साइबर सेल इंचार्ज रणजीत सिंह व साइबर थाना प्रभारी सुभाष कुमार की मौजूदगी में अपने कार्यालय में यह मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। फोन पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने सरसा पुलिस तथा एसपी डॉ. मंयक गुप्ता का आभार व्यक्त किया। Sirsa News

उप-पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप सिंह ने बताया कि साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सुभाष व उनकी टीम ने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइल शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के दौरान जिला सरसा में कुल 35 मोबाइल बरामद किए गए, जिनमें 9 या 10 नागरिकों को उनके फोन वापस मिले। साइबर सेल का यह प्रयास पुलिस की प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को दशार्ता है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों से हटाए गए अवैध ढाबे, खोखे व रेहड़ियां