नशे के विरूद्घ खरखौदा में निकाली साइकिल यात्रा

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) व युवा संगठन द्वारा नशे के विरूद्घ तथा 03 सितंबर को सोनीपत में आयोजित होने वाली साइक्लोथॉन के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि इस साइक्लोथॉन की शुरूआत चौधरी टीका राम सपोट्र्स कॉम्प्लेक्स से की गई, जिसमें अनेक युवाओं ने भाग लिया। Kharkhoda News

जिला युवा अधिकारी ने बताया कि भारत युवाओं का देश है। हमें युवाओं को नशे से बचाकर युवा शक्ति को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोडऩा होगा अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए निरंतर प्रयास एवं प्रेरित करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब की भागीदारी ही इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने का कार्य करेगी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– रैली निकाल कर शहर वासियों को साक्षरता के प्रति किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here