Jaipur: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला: 7 अभियुक्त गिरफ्तार

Jaipur News
महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला: 7 अभियुक्त गिरफ्तार

एडीजी दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में पांच सदस्यीय एसआईटी गठित

  • 4 को किया डिटेन | Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज/गुरजंट धालीवाल)। प्रतापगढ़ के थाना धरियाबाद क्षेत्र के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू प्रतापगढ़ ऋषिकेश मीणा, सीओ धरियावद धनफूल मीणा, सीओ मावली उदयपुर कैलाश कुंवर, एसएचओ धरियावद पेशावर खान और महिला कांस्टेबल साइबर थाना प्रतापगढ़ पूजा को शामिल किया गया है। Jaipur News

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि गठित एसआईटी घटना की समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी। डीजीपी ने बताया कि थाना धरियावद क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को वैवाहिक विवाद के चलते उसके ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना धरियावद पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, स्त्री अशिष्ट नियंत्रण अधिनियम व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को नामजद कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। Case of parading a woman naked

वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त धरियावद, आईजी बांसवाड़ा रेंज एस परिमला, कलेक्टर इंद्रजीत यादव, एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। Case of parading a woman naked

अभियुक्तों को नामजद कर इनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ आशीष कुमार, श्योराज मल मीणा व धनफूल मीणा के नेतृत्व में 30 टीमों का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी कान्हा, नाथू मीणा, वेणिया निवासी पहाड़ा निचला कोटा व एक बाल अपचारी को डिटेन कर सात आरोपियों पिन्टू, खेतिया मीणा, मोती लाल मीणा, पुनिया मीणा, केसरा मीणा, सुरज एवं नेतिया निवासी पहाडा निचला कोटा थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध भी विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Shaktikanta Das: चुने गए दुनिया के शीर्ष बैंकर्स में से खास, छा गए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास!