दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने सीज की पटाखा बुलेट

Kairana News
Kairana News: दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने सीज की पटाखा बुलेट

आरोपी चालक पर 16 हजार रुपये का लगाया जुर्माना, आधी रात को गांव मलकपुर में बुलेट से पटाखे छुड़ाकर ग्रामीणों को परेशान कर रहा था युवक

  • पुलिस की सख्त कार्यवाही के पश्चात हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया आरोपी चालक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Bullet Bike Challan: कोतवाली क्षेत्र की दभेड़ी खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र त्यागी ने एक पटाखा बुलेट को सीज किया है। उन्होंने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत आरोपी चालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस की सख्त कार्यवाही के पश्चात आरोपी चालक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया।

सोमवार रात्रि करीब 12 बजे दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र त्यागी कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस टीम को गांव मलकपुर में एक युवक बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ता हुआ दिखाई दिया। युवक कैराना की ओर से आ रहा था। इस पर एसआई जितेंद्र त्यागी ने युवक को रोककर बुलेट को सीज कर दिया। उन्होंने चालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बुलेट सीज होने के पश्चात युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और वह पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। Kairana News

वहीं, एसआई जितेन्द्र त्यागी ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे कैराना-खुरगान मार्ग पर एक युवक गांव मलकपुर में बुलेट से पटाखे छुड़ाकर ग्रामीणों को परेशान कर रहा था। मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत बुलेट को सीज करके चालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खुराफात करके क्षेत्र की शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। विदित रहे कि एसआई जितेंद्र त्यागी अपने कड़े मिजाज व सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते है। इससे पूर्व वह जनपद में कोतवाली शामली की कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र तथा झिंझाना थाने की अहमदगढ़ व बिड़ौली चौकी के प्रभारी भी रह चुके है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– डिपोर्ट ने दिए गहरे जख्म: सकुशल घर लौटने की ख़ुशी मनाये या कर्ज में डूबने का मातम