तीसरी लहर में दैनिक मामले तीन लाख से पार, 491 मरीज हारे जिंदगी की जंग

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड तीन लाख से अधिक नये मामले सामने आये वहीं 491 मरीज जिंदगी की जंग हार गये , हालांकि राहत की बात रही कि इसी अवधि में करीब सवा दो लाख लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस बीच बुधवार को देश में 73 लाख 38 हजार 592 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 59 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में पिछले 24 घंटे में 19 लाख 35 हजार 180 कोविड परीक्षण किए गये हैं , जिनमें तीन लाख 17 हजार 532 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 82 लाख 18 हजार 773 हो गयी है।

सक्रिय मामलों में 93051 की बढ़ोतरी से इनकी संख्या 19 लाख 24 हजार 051 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 491 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,87,693 हो गयी है। इसी अवधि में दो लाख 23 हजार 990 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 हो गयी हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 93.69 प्रतिशत पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर अभी 1.28 फीसदी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 9287 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।

महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 2943 कम हुए हैं और इनकी संख्या अभी 2,68,484 है। इस दौरान 46,591 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 69,15,407 हो गयी है। वहीं 49 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,934 हो गयी है। सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक में इनकी संख्या 2,67,679 है। यहां 17,269 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 23,209 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर 30,23,034 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 21 और मरीजों की मौत हुई है तथा अब तक मृतकों की संख्या 38,486 हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here