हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home कारोबार डेलीहंट ने लॉ...

    डेलीहंट ने लॉन्च किया शॉर्ट वीडियो ऐप ‘जोश’

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भाषाई कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म डेलीहंट ने आज अपने मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो ऐप ‘जोश’ को आधिकारिक रुप से लॉन्च करने की घोषणा की। डेलीहंट के सह संस्थापक उमंग बेदी ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि बीटा चरण में शानदार प्रतिक्रिया मिलने से उनकी कंपनी बहुत उत्साहित है। बीटा चरण के पिछले 45 दिन के दौरान जोश के आंकड़े बेहद उत्साहवर्धक रहे हैं।

    200 से अधिक एक्सक्लूसिव क्रिएटरों, 4 मेगाम्यूजिÞ कलेबल्स, पांच करोड़ डाउनलोड, प्रतिदिन एक अरब से अधिक वीडियोप्लेज, 2.3 करोड़ से अधिक डेली ऐक्टिव यूजर , प्रति यूजर रोजाना 21 मिनट का समय ऐप पर दिए जाने और 50 लाख से अधिक यूजर जेनरेटेड कंटेंट (यूजीसी) क्रिएटर जुड़े हैं।
    उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म का पहला चैलेंज जोश में आ जाना इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। इसके लॉन्च होने के 96 घंटे के भीतर ही 200 शीर्ष क्रिएटर इस प्लेटफॉर्म पर आ गए और अब वायरल हो चुके ‘जोशऐंथम’ पर परफॉर्म किया है। इस चैलेंज को 95.3 करोड़ वीडियोव्यूज, 26.91 करोड़ हाट्स/लाइक्स और 3.07 लाख यूजीसी वीडियो अपलोड मिले है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।