खेमका का अनाज की खरीद आढ़़तियों के माध्यम से होने पर सवाल उठाना उचित नहीं : गर्ग

Purchase of Food Grains

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने आज कहा कि आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने आढ़़तियों के माध्यम से अनाज की खरीद करने व सरकार का करोड़ों रूपए आढ़़तियों को कमीशन देने पर जो सवाल उठाया गया है, वह उचित नहीं है। गर्ग ने जारी बयान में कहा कि आढ़ती किसान व सरकार के बीच ाजबूत कड़ी हैं। देश व प्रदेश में राज्य सरकारों ने मार्केटिंग बोर्ड बनाया हुआ है। इसी प्रकार हरियाणा में मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से करोड़ों रूपए की दुकान खरीदकर आढ़ती मंडियों में व्यापार कर रहे हैं।

अगर आढ़तियों के माध्यम से अनाज की खरीद नहीं होगी तो मंडी में आढ़ती दुकान करके क्या करेगा? उन्होंने कहा कि आढ़ती फसल खरीद से लेकर अनाज उठाने तक सारे काम करता है। जब मंडी में आढ़तियों के माध्यम से फसल की खरीद नहीं होगी तो हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड बनाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। गर्ग ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार बार-बार बयान दे रहे हैं कि किसान की फसल मंडी में आढ़़तियों के माध्यम से ही खरीदी जाएगी और अनाज मंडी पहले की तरह चालू रहेगी इसलिए ऐसे में अशोक खेमका का यह सवाल करना कि फसल मंडी के माध्यम से क्यों बिक रही है, पूरी तरह किसान व व्यापारी विरोधी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।