माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया उत्सव का आयोजन

Bathinda News
माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया उत्सव का आयोजन

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। माउंट लिट्रा जी स्कूल (Mount Litera Zee School) शुरु से ही हर धर्म और संस्कृति का सम्मान करता रहा है, और छात्रों को सही संस्कार देता रहा है, इसलिए माउंट लिट्रा जी स्कूल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने गुजराती गानों पर डांडिया प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इस मौके बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी सांस्कृतिक वेशभूषा में सज-धज कर आए थे। इस पर्व को खास बनाने के लिए कार्यक्रम में बच्चों सहित उनके परिवार ने भी बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया।

अभिभावकों को तरह-तरह की उपाधियां देकर सम्मानित किया गया। उनका जोश देखने योग्य था। मेहमानों के खाने-पीने के लिए विशेष रुप से स्टॉल लगाए गए। लक्की ड्रा के विजेताओं को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समारोह में आए सभी मेहमानों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मैरी एंटोनी सिंह ने कहा कि इस पर्व को मनाने का उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक और परंपरा से जोड़ना है। भविष्य में भी सभी पर्व इसी प्रकार मनाए जाएंगे। सभी को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने इस समारोह का समापन किया। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– सफाई कर्मचारियों का धरना जारी, मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here